अगलगी से हजारों का नुकसान
उधवा : प्रखंड क्षेत्र के केलाबाड़ी चौक के निकट बुधवार को एक घर आग से जल कर राख हो गया. मो जमाल शेख का पोल्टी फॉर्म कई दिनों से बंद था. बुधवार सुबह फॉर्म में आग गयी. आग की लपट से पास में रखे दो पुआल को ढेर भी जल गया. स्थानीय ग्रामीणों ने आग […]
उधवा : प्रखंड क्षेत्र के केलाबाड़ी चौक के निकट बुधवार को एक घर आग से जल कर राख हो गया. मो जमाल शेख का पोल्टी फॉर्म कई दिनों से बंद था. बुधवार सुबह फॉर्म में आग गयी. आग की लपट से पास में रखे दो पुआल को ढेर भी जल गया. स्थानीय ग्रामीणों ने आग को बुझाया, तबतक घर व पुआल जल कर राख हो गया. अग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं उत्तरी सरफराजगंज पंचायत भवन के निकट मंगलर रात अाग लगने से एक चप्पल दुकान जलकर राख हो गयी. यह दुकान गोहलबाड़ी निवासी मो हेसाबुद्दीन शेख की थी.
सदर डीएसपी ने किया मुफस्सिल थाना का निरीक्षण : साहिबगंज. सदर डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद ने बुधवार को मुफस्सिल थाना का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने कहा कि जितने भी लंबित मामले हैं अविलंब पूर्ण करें. फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया.