एक चापानल के भरोसे जी रहे 70 परिवार

25 दिन से चापानल खराब, दूसरे गांव से पानी लाकर प्यास बुझा रहे ग्रामीण तीनपहाड़ : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के तेतुलिया पंचायत अंतर्गत हरिपुर गांव में बीते 25 दिनों से चापाकल खराब रहने के कारण पेयजल की किल्लत हो गयी है. 70 घर की आबादी वाला हरिपुर गांव में एक मात्र चापानल है. जिसके खराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 8:22 AM
25 दिन से चापानल खराब, दूसरे गांव से पानी लाकर प्यास बुझा रहे ग्रामीण
तीनपहाड़ : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के तेतुलिया पंचायत अंतर्गत हरिपुर गांव में बीते 25 दिनों से चापाकल खराब रहने के कारण पेयजल की किल्लत हो गयी है. 70 घर की आबादी वाला हरिपुर गांव में एक मात्र चापानल है. जिसके खराब होने से ग्रामीणों को बभनगामा गांव से पानी लाना पड़ रहा है. ग्रामीणों द्वारा बार-बार गुहार लगाने के बाद भी पेयजल विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौन धारण किये हुए हैं.
हमलोगों को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. दूसरे गांव से पानी लाने काे मजबूर हैं.
सनिया देवी,ग्रामीण
गांव का चापाकल खराब पड़ा हुआ है. बगल के गांव से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं. इस कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन को इस दिशा में पहल करने की जरूरत है.
रंजीत लोहार, ग्रामीण
गांव का एक मात्र चापाकल 25 दिनों से खराब पड़ा हुआ है. जिस कारण पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दुलाली बेबा, ग्रामीण
एक चापाकल के अलावे और एक वैकल्पिक चापाकल की व्यवस्था करना चाहिए ताकि पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना न पड़े.
मधु कर्मकार, ग्रामीण
सूचना पीएचइडी कार्यालय राजमहल को दे दी गयी है. बावजूद अभी तक कोई पहल नहीं हुई है.
-प्रमिला देवी, वार्ड सदस्य
चापाकल खराब होने की सूचना उन्हें नहीं है. अगर ऐसा है तो जलसहिया व पीएचइडी के अधिकारियों से बात कर अविलंब चापाकल की मरम्मत करायी जायेगी.
– लक्ष्मी किस्कू, मुखिया
कहते हैं अभियंता
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अवर प्रमंडल राजमहल के सहायक अभियंता देवनंदन सिंह ने कहा कि मिस्त्री को निर्देश दे दिया गया है. जल्द ही चापाकल मरम्मत करा दिया जायेगा. क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version