आदिवासियों के महाकुंभ में उमड़ी साफा होड़ की भीड़
बरहरवा : माघी पूर्णिमा पर राजमहल गंगा घाट पर लगने वाले आदिवासियों का महाकुंभ में भाग लेने को लेकर रविवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी, रामपुरहाट, नलहट्टी, दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर दिनाजपुर, असम, झारखंड व बिहार के विभिन्न जिलों से साफा होड़ हजारों की संख्या में बरहरवा पहुंचे. जहां से ट्रेन व प्राइवेट वाहनों से राजमहल […]
बरहरवा : माघी पूर्णिमा पर राजमहल गंगा घाट पर लगने वाले आदिवासियों का महाकुंभ में भाग लेने को लेकर रविवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी, रामपुरहाट, नलहट्टी, दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर दिनाजपुर, असम, झारखंड व बिहार के विभिन्न जिलों से साफा होड़ हजारों की संख्या में बरहरवा पहुंचे. जहां से ट्रेन व प्राइवेट वाहनों से राजमहल गंगा घाट के लिये रवाना हुए.
भीड़ को देखते हुए बरहरवा रेलवे स्टेशन परिसर पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. आरपीएफ व जीआरपी के जवान स्टेशन में लगातार गश्त कर रहे थे. रेलवे परिसर में शनिवार की देर रात्रि रविवार को आदिवासी साफा होड़ों की काफी भीड़ लगी रही. साफा होड़ अपने पारंपरिक वेषभूषा में नजर आये.