सिदो कान्हू जयंती के पूर्व भोगनाडीह में पूर्ण हो पेयजल योजना : डीसी
साहिबगंज : भोगनाडीह में चल रही ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना को 11 अप्रैल से पूर्व क्रियान्वित हो जाना चाहिए. उक्त आदेश उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार को दी है. उन्होंने कहा कि पिछले सिदो कान्हू जयंती के अवसर पर सरकार ने वादा किया कि एक वर्ष के भीतर भोगनाडीह के […]
साहिबगंज : भोगनाडीह में चल रही ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना को 11 अप्रैल से पूर्व क्रियान्वित हो जाना चाहिए. उक्त आदेश उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार को दी है. उन्होंने कहा कि पिछले सिदो कान्हू जयंती के अवसर पर सरकार ने वादा किया कि एक वर्ष के भीतर भोगनाडीह के लोगों को नल से पानी पिलाया जायेगा. इसको ध्यान में रखते हुए 30 मार्च से पूर्व ग्रामीण पेयजलापूर्ति का कार्य भोगनाडीह में पूरा हो जाना चाहिए. इसी प्रकार शहीदों के वंशजों को दिये जाने वाले मकान भी पूरा करने का निर्देश दिया.