सीमाई क्षेत्रों में लहलहा रही अफीम की फसल
बरहरवा : पश्चिम बंगाल व झारखंड की सीमावर्ती क्षेत्र दिलालपुर माठ व नगरी गांव में अफीम की खेती करीब पांच बीघा जमीन में लहलहा रही है. जिस स्थान पर खेती की गयी है, वह स्थान फरक्का थाना क्षेत्र के नगरी गांव व दिलालपुर रेलवे लाइन के समीप स्थित है. रेलवे लाइन के दोनों साइड बीच […]
बरहरवा : पश्चिम बंगाल व झारखंड की सीमावर्ती क्षेत्र दिलालपुर माठ व नगरी गांव में अफीम की खेती करीब पांच बीघा जमीन में लहलहा रही है. जिस स्थान पर खेती की गयी है, वह स्थान फरक्का थाना क्षेत्र के नगरी गांव व दिलालपुर रेलवे लाइन के समीप स्थित है. रेलवे लाइन के दोनों साइड बीच खेत में अफीम की फसल लगायी गयी है. खेत के चारों ओर गेहूं की फसल लगायी गयी है. ताकि अफीम की खेती प्रशासन व लोगों की नजर न पड़े.
फसल में फूल और फल आना शुरू हो गया है. अगर समय रहते बंगाल पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो अफीम माफिया इसमें चिरा लगा देंगे. अफीम के खेत में प्रत्येक दो दिन में पानी पटाया जाता है. जब खेत में प्रभात खबर की टीम पहुंची तो खेत की मिट्टी गीली थी. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यहां से पानी पटा कर कुछ घंटे पहले ही अफीम माफिया निकले हैं. जिस खेत में अफीम की खेत हो रही है, उस खेत का मालिक भी बंगाल का निवासी है. कुछ स्थानीय मजदूरों का सह लेकर माफिया आसानी से अफीम की फसल लगा लेते हैं.