बबलू ने लगाया मारपीट का आरोप

साहिबगंज : नगर थाना में तालाब रोड निवासी बबलू प्रसाद साह ने व्हाइट हाउस के मालिक जयराम दास छोगानी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह मछली का धंधा करते हैं. होटल में 15 हजार की मछली दिया था. में और पत्नी पैसा मांगने गये तो छोगानी ने पैसा देने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2013 5:04 AM

साहिबगंज : नगर थाना में तालाब रोड निवासी बबलू प्रसाद साह ने व्हाइट हाउस के मालिक जयराम दास छोगानी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह मछली का धंधा करते हैं.

होटल में 15 हजार की मछली दिया था. में और पत्नी पैसा मांगने गये तो छोगानी ने पैसा देने से इंकार कर दिया और मारपीट की. इधर जयरामदास छोगानी ने कहा कि मछली मर रही है. इसी बात को लेकर हल्ला करने लगा. हमने होटल से बाहर जाने की बात कही. मारपीट नहीं की है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विकलांग मोरचा का सम्मेलन आज : साहिबगंज

विकलांग मोरचा का पांचवां सम्मेलन टाउन हॉल में शुक्रवार को होगा. इसमें नि:शक्तों के बीच कंबल व अन्य सामग्री का वितरण किया जायेगा. यह जानकारी संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह ने दी.

Next Article

Exit mobile version