जेएनयू प्रकरण : पाकुड़ में राष्ट्रविरोधी नारे को लेकर भाजपा व कांग्रेस ने अलापे अलग-अलग राग

भाजपा ने गांधी चौक पर दिया धरना साहिबगंज : जेएनयू प्रकरण को लेकर भाजपा ने बुधवार को जन स्वाभिमान दिवस के रूप में गांधी चौक पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू मुख्य रूप से उपस्थित थे. कहा कि राष्ट्रद्रोह की घटना काफी निदंनीय है. वरीय प्रदेश कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 3:08 AM

भाजपा ने गांधी चौक पर दिया धरना

साहिबगंज : जेएनयू प्रकरण को लेकर भाजपा ने बुधवार को जन स्वाभिमान दिवस के रूप में गांधी चौक पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू मुख्य रूप से उपस्थित थे. कहा कि राष्ट्रद्रोह की घटना काफी निदंनीय है. वरीय प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पूर्व प्रदेश मंत्री कमलकृष्ण भगत ने कहा कि भारत माता की एकता व अखंडता को कोई तोड़ नहीं सकता.
पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं कि नारे लगाना देश द्रोह नहीं इसपर कार्रवाई करने की बात कही गयी. प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणेश तिवारी ने कहा कि देशद्रोह का मामला उक्त युवकों पर चलनी चाहिए तथा कड़े कानून बनाकर कार्रवाई करनी चाहिए. इसके पूर्व जिलाध्यक्ष उज्वल मंडल के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया.
मौके पर रणधीर सिंह, श्रीनिवास यादव, प्रमोद पांडे, आनंद मोदी, सत्यनारायण, सीताराम सिंह, रामदरश यादव, उत्पल दत्ता, राजेश विवेक, अनंत सिन्हा, अरविंद गुप्ता, पंकज घोष, मंटू राय, मनोज साह, लड्डू भगत, छट्टू साह, विक्रम सरकार, सुरेश गुप्ता, गोपाल सिंह, नित्यानंद गुप्ता, पंकज चौधरी, राहुल साह, दिनेश उपाध्याय, सुकरा उरांव, बद्री भगत, शत्रुधन यादव, आनंद मोदी, सुनील सिंह, निर्भय सिंह, पूनम किरण चौरसिया, किरण शंकर सिन्हा, रघुनाथ सिंह, बमबम मंडल सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version