कार्रवाई. गुप्त सूचना पर एसडीओ ने समदा घाट में छापेमारी की

आेवरलोडेड 72 ट्रक जब्त किया क्षेत्र में आये दिन आेवरलोडेड वाहनों के परिचालन के मामले आते रहते हैं. इसको लेकर समय-समय पर विभाग अभियान भी चलाता है. फिर भी बिना माइनिंग चालान के वाहनों का परिचालन क्षेत्र में हो रहा है. साहिबगंज : गंगा घाट से स्टोन चिप्स का अवैध कारोबार कर साहिबगंज से मनिहारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 3:04 AM

आेवरलोडेड 72 ट्रक जब्त किया

क्षेत्र में आये दिन आेवरलोडेड वाहनों के परिचालन के मामले आते रहते हैं. इसको लेकर समय-समय पर विभाग अभियान भी चलाता है. फिर भी बिना माइनिंग चालान के वाहनों का परिचालन क्षेत्र में हो रहा है.
साहिबगंज : गंगा घाट से स्टोन चिप्स का अवैध कारोबार कर साहिबगंज से मनिहारी ले जाने की सूचना मिलने के बाद एसडीओ मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने शनिवार को समदाघाट में छापेमारी की. जिसमें एसडीओ व डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद ने संयुक्त रूप से समदा व कुसमा घाट पर कुल 72 ट्रकों को जब्त किया. ट्रकों को जब्त करने के बाद जिरवाबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया गया. साथ ही जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम को सभी गाड़ियों के चालान की जांच करने और ओवर लोड पर कार्रवाई के निर्देश दिये. छापेमारी में एसडीओ मृत्युंजय वर्णवाल, डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी ऋषिकेश राय सहित कई पुलिस बल सहित एसडीओ के कर्मचारी शामिल थे.
गौरतलब है कि गाहे-बगाहे जिले में ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन के विरोध में आवाज उठते रही है. शनिवार को हुई कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में हर्ष है.

Next Article

Exit mobile version