सड़क हादसा : पत्नी की मौत पति घायल

मंडरो : मिर्जाचौकी-भगैया पथ पर मेहंदी गांव के पास सोमवार शाम एक सड़क दुर्घटना में 50 वर्षीय महिला लीला देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि उसके पति 60 वर्षीय मनोज महतो गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है िक दोनों पति-पत्नी क्रशर से मजदूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 4:04 AM

मंडरो : मिर्जाचौकी-भगैया पथ पर मेहंदी गांव के पास सोमवार शाम एक सड़क दुर्घटना में 50 वर्षीय महिला लीला देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि उसके पति 60 वर्षीय मनोज महतो गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है िक दोनों पति-पत्नी क्रशर से मजदूरी कर वापस अपने घर ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के चपरी गांव पैदल ही लौट रहे थे. इसी दौरान मेहंदी गांव के पास भगैया की तरफ से आ रही एक कमांडर जीप ने दोनों को ठोकर मार दी. आसपास के ग्रामीणों ने आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये.

जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जबकि पति मनोज महतो को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कर लिया है. घटना की सूचना मिलते ही मिर्जाचौकी थाना पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सािहबगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

अभियुक्त को भेजा जेल : तालझारी . एसटी-एसी थाना कांड संख्या 6/15 के अभियुक्त पडरिया निवासी संजीव कुमार सिंह को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. यह कार्रवाई थाना प्रभारी प्रयाग दास ने दी.

Next Article

Exit mobile version