ट्रेन में चोरी करते पकड़ाया

साहिबगंज 3 मालदा रेल डिविजन के बरहरवा स्टेशन पर मंगलवार सुबह 2:30 बजे जैसे ही 13403 अप वनांचल ट्रेन बरहरवा स्टेशन पहुंची उसी ट्रेन में एसी बी वन कोच से दो यात्री व एक महिला यात्री का बैग लेकर दो चोर भागने लगे. इसी बीच यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसपर एक चोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 4:05 AM

साहिबगंज 3 मालदा रेल डिविजन के बरहरवा स्टेशन पर मंगलवार सुबह 2:30 बजे जैसे ही 13403 अप वनांचल ट्रेन बरहरवा स्टेशन पहुंची उसी ट्रेन में एसी बी वन कोच से दो यात्री व एक महिला यात्री का बैग लेकर दो चोर भागने लगे. इसी बीच यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसपर एक चोर को यात्रियों को पकड़ लिया.

पकड़ा गया चोर का नाम मालदा निवासी अस्दुल्ला शेख उर्फ रफीक बताया जाता है. जबकि दूसरा चोर भागने में सफल रहा. यात्रा कर रहे पटना बहादुरपुर निवासी सतेंद्र नारायण सिंह व भागलपुर खलीफाबाग निवासी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इन दोनों के बैग व एक महिला के बैग को लेकर चोर भाग रहा था.

उक्त बैग में एसबीआइ, बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दो पैंट-शर्ट, चश्मा, दवाइ व अन्य सामग्री था. जिसे बरामद कर लिया गया है. इधर जीआरपी थाना प्रभारी अकबर अली खान ने बताया कि यह मामला बरहरवा जीआरपी का है. जबकि चोर को जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version