9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश. सड़क हादसे में महिला की मौत पर भड़का गुस्सा

18 घंटे तक एनएच जाम सोमवार रात तेज रफ्तार कमांडर जीप की चपेट में गंगटी थाना के करपट्टा की दंपती आ गयी. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा उस वक्त हुआ जब दंपती क्रशर पर काम कर साइकिल से घर लौट […]

18 घंटे तक एनएच जाम

सोमवार रात तेज रफ्तार कमांडर जीप की चपेट में गंगटी थाना के करपट्टा की दंपती आ गयी. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा उस वक्त हुआ जब दंपती क्रशर पर काम कर साइकिल से घर लौट रहे थे.
मंडरो : मिर्जाचौंकी-भगैया पीडब्लूडी मुख्य पथ पर बीती रात तेज रफ्तार कमाडर जीप की चपेट में आने से महिला लीला देवी (36) की मौत हो गयी. सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद मंगलवार सुबह परिजनों व ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे व जीप चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला के शव को सड़क पर रखकर 18 घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है.
महिला गंगटी थाना क्षेत्र के करपट्टा गांव निवासी बतायी जा रही है.पति मनोज महतो क्रशर में कामकर साइिकल से अपने घर को लौट रहे थे. तभी विपरित दिशा से आ रही बिना नंबर कमाडर जीप ने ठोकर मार दी. इस घटना में महिला लीला देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. पति मनोज महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. बेहतर इलाज हेतु मनोज महतो को भागलपुर रेफर किया गया. इधर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने तकरीबन 18 घंटे तक सड़क को जाम कर दिया.
इस कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कमाडर चालक मो फकरूद्दीन नशे में धुत था. इस कारण गाड़ी का संतुलन खोते धक्का मार दिया. हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. गाड़ी लेकर भागने के क्रम में एक महिला को भी ठोकर मार दी. इधर सड़क जाम कर रहे लोगों को मनाने हेतु मंडरो बीडीओ रौशन साह, थाना प्रभारी उमेश राम, बरहेट इंस्पेक्टर, ठाकुर गंगटी के जिला परिषद सदस्य निरंजन पोद्दार,
सामाजिक कार्यकर्ता रौशन मुर्मू ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाकर सड़क जाम को समाप्त कराया. बीडीओ तत्काल 10 हजार रुपये एवं समाजिक कार्यकर्ताओं व थाना प्रभारी नीजी तौर पर 10 हजार की सहायता राशि दी. दुर्घटनाग्रस्त जीप को जब्त कर लिया गया. वही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें