समान काम के लिए सामान मानदेय देने की उठी मांग
साहिबगंज : झारखंड राज्य कंप्यूटर व डाटा इंट्री ऑपरेटर कर्मचारी संघ की बैठक रेलवे जेनरल इंस्टीच्यूट के मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के श्याम शंकर मिश्र ने की. बैठक में मानदेय विसंगतियों समेत अन्य समस्याओं को दूर करने हेतु जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से संघर्ष करने पर बल दिया गया. साथ […]
साहिबगंज : झारखंड राज्य कंप्यूटर व डाटा इंट्री ऑपरेटर कर्मचारी संघ की बैठक रेलवे जेनरल इंस्टीच्यूट के मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के श्याम शंकर मिश्र ने की. बैठक में मानदेय विसंगतियों समेत अन्य समस्याओं को दूर करने हेतु जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से संघर्ष करने पर बल दिया गया.
साथ ही समान कार्य के बदले समान मानदेय का भुगतान करने, वित्त विभाग झारखंड द्वारा निर्धारित मानदेय का भुगतान की मांग पर चर्चा की गयी. साथ ही मिथुन प्रसाद को मीडिया सह संपर्क प्रभारी मनोनीत किया गया. बैठक में श्याम मिश्रा, फिरोज आलम, सुनील कुमार, अमीत कुमार, रोहित कुमार, चंद्रशेखर, शंभू कुमार मंडल, मिथुन प्रसाद, बीरबल कुमार दास आदि उपस्थित थे.