19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग को भगाने के आरोप में प्रधानाचार्य समेत छह गिरफ्तार

तीन मार्च को इंटर परीक्षा के दौरान प्रेमी संग भाग गयी थी नाबालिग बरहेट : बरहेट बाजार स्थित एक प्रेमी के लिए टोला के ही प्रेमिका को परीक्षा केंद्र से भागने में सहयोग करने के आरोप में आदर्श मध्य विद्यालय बरहेट के प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत अन्य पांच को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज […]

तीन मार्च को इंटर परीक्षा के दौरान प्रेमी संग भाग गयी थी नाबालिग

बरहेट : बरहेट बाजार स्थित एक प्रेमी के लिए टोला के ही प्रेमिका को परीक्षा केंद्र से भागने में सहयोग करने के आरोप में आदर्श मध्य विद्यालय बरहेट के प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत अन्य पांच को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार गुप्ता टोला निवासी कृष्णा प्रसाद गुप्ता के पुत्र राजा गुप्ता के साथ युवती का प्रेम-प्रसंग लंबे अरसे से चल रहा था.
नाबालिग के पिता द्वारा थाना में दिये गये आवेदन में बताया गया कि तीन मार्च को इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौधरी के सहयोग से उनकी बेटी को पिछले दरवाजे से बाहर निकाला गया. इस संबंध में बरहेट पुलिस ने कांड संख्या 20/16 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके तहत उसके प्रेमी राजा गुप्ता के माता-पिता को पुलिस ने उसके मामा के घर दुमका-डंगालपाड़ा से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार लड़की की बरामदगी राजा गुप्ता के मित्र आलोक कुमार गुप्ता एवं मोहन दास की निशानदेही पर किया गया है. इस मामले में लड़की के पिता ने बरहेट थाना में अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज करते हुए सात लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. इसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौधरी,राजा गुप्ता,राजा के पिता कृष्णा प्रसाद गुप्ता, मां मंजु देवी, बहनोई सुनील डोकानिया, मित्र आलोक कुमार गुप्ता व मोहन दास को शामिल किया है. इस मामले में पुलिस ने रविवार को छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें