श्मशान काली की पूजा के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के करेला गांव में मंगलवार की रात्रि शमशान काली की पूजा धूमधाम से की गयी. इस मौके पर करेला, भनंदानपुर, बरारी, सहित पश्चिम बंगाल के आसपास के इलाके से भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी. आयोजन समिति के अधीर घोष, सुजीत सरकार आदि ने बताया कि यहां ब्रिटिश काल से ही […]
बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के करेला गांव में मंगलवार की रात्रि शमशान काली की पूजा धूमधाम से की गयी. इस मौके पर करेला, भनंदानपुर, बरारी, सहित पश्चिम बंगाल के आसपास के इलाके से भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी. आयोजन समिति के अधीर घोष, सुजीत सरकार आदि ने बताया कि यहां ब्रिटिश काल से ही शमशान काली की पूजा-अर्चना होती आयी है. लोगों की मान्यता है कि यहां सच्चे मन से जो भी मन्नतें मांगता है वह पुरी हो जाती है.