मिर्जाचौकी में बनेगा रेलवे ओवरब्रिज
सेतु भारतम योजना के तहत संताल परगना में बनेगा छह रेलवे ओवरब्रिज भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य ने सांसद व पीएम को दी है बधाई साहिबगंज : सेतु भारतम योजना अंतर्गत झारखंड में बननेवाले 11 रेलवे ओवरब्रिज में छह संताल परगना में बनना है. इसमे एक मिर्जाचौकी रेलवे ओवरब्रिज बनाने के प्रस्ताव पर भाजयुमो […]
सेतु भारतम योजना के तहत संताल परगना में बनेगा छह रेलवे ओवरब्रिज
भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य ने सांसद व पीएम को दी है बधाई
साहिबगंज : सेतु भारतम योजना अंतर्गत झारखंड में बननेवाले 11 रेलवे ओवरब्रिज में छह संताल परगना में बनना है. इसमे एक मिर्जाचौकी रेलवे ओवरब्रिज बनाने के प्रस्ताव पर भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अमित सिंह ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे के प्रयास से संताल परगना के विकास में प्रतिदिन एक से बढ़कर एक योजना जमीन पर उतारने का काम हो रहा है. यह मेहनत का नतीजा है. वही जेएमएम के सांसद और कुछ विधायक केवल घोषणाओं और बयानबाजी मे विश्वास करते है.
श्री सिंह ने कहा कि अब मिर्जाचौकी के लोगों को जाम से राहत मिलेगा. शहर का विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. वही प्रदेश भाजयुमो के मीडिया प्रभारी आनंद मोदी ने कहा कि यह खबर मिर्जाचौकी ही नहीं पूरे इस क्षेत्र के लिए राहत देनेवाला है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलों के निर्माण से संताल परगना के विकास के लिए सांसद निशिकांत दुबे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति अमित सिंह, आनंद मोदी कुंज बिहारी यादव, सिधेश्वर मंडल, अमरेंद्र ठाकुर, बोरियो विधायक ताला मरांडी, लड्डू सिंह सहित दर्जनों भाजपाईयों ने आभार प्रकट किया है.