एलइडी बल्ब का वितरण आज से शुरू
100 रुपये में उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग देगा एलइडी बल्ब साहिबगंज : साहिबगंज जिला मुख्यालय के विद्युत सब स्टेशन परिसर में गुरुवार की सुबह 11:00 बजे से विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद एलइडी बल्ब का वितरण करेंगे. इस संबंध में एसी श्री प्रसाद ने बताया कि एक उपभोक्ता को 10 एलइडी बल्ब नौ वाट […]
100 रुपये में उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग देगा एलइडी बल्ब
साहिबगंज : साहिबगंज जिला मुख्यालय के विद्युत सब स्टेशन परिसर में गुरुवार की सुबह 11:00 बजे से विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद एलइडी बल्ब का वितरण करेंगे. इस संबंध में एसी श्री प्रसाद ने बताया कि एक उपभोक्ता को 10 एलइडी बल्ब नौ वाट का 100 रुपये की दर से दिया जायेगा.
जिसके लिए उपभोक्ताओं को विद्युत बिल, पेमेंट रसीद व आरडी कार्ड का फोटो स्टेट कॉपी लेकर आना होगा. मौके पर कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र बेसरा, एसडीओ प्रमोद गुपता, जेई अशोक प्रिय, संतोष ठाकुर सहित दर्जनों कर्मी
उपस्थित रहेंगे.