वनांचल ग्रामीण बैंक का ताला तोड़ घुसे चोर

महगामा थाना क्षेत्र से महज 100 फीट की दूरी पर है बैंक का ब्रांच सीसीटीवी के फुटेज खंगालेगी पुलिस महगामा : महगामा थाना क्षेत्र से महज 100 फीट की दूरी पर स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक की शाखा में अज्ञात चोरों ने मंगलवार की देर रात चोरी करने का प्रयास किया. चोरों ने बैंक के मेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 3:54 AM

महगामा थाना क्षेत्र से महज 100 फीट की दूरी पर है बैंक का ब्रांच

सीसीटीवी के फुटेज खंगालेगी पुलिस
महगामा : महगामा थाना क्षेत्र से महज 100 फीट की दूरी पर स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक की शाखा में अज्ञात चोरों ने मंगलवार की देर रात चोरी करने का प्रयास किया. चोरों ने बैंक के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे तथा विभिन्न काउंटरों को खंगाला. चोर बैंक के स्ट्रांग रूम तक भी गये. हालांकि चोरों को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी. सबसे पहले चोर बाहर शटर में लगे कुल चार ताला को तोड़कर प्रवेश किया.
वहीं स्ट्रांग रूम में लगा ताला भी तोड़ दिया. अंदर घुसकर विभिन्न काउंटर के कागज आदि को भी तितर-बितर कर दिया. थाना क्षेत्र से नजदीक क्षेत्र में बैंक में चोरी का प्रयास पुलिस को सीधे तौर पर चुनौती है. बैंक के शाखा प्रबंधक निर्मल कुमार मिश्रा ने महगामा थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी है.
बैंक खोले जाने के दौरान ही शाखा प्रबंधक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर एएसआइ रामलाल टुडू ने बैंक पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा स्ट्रांग रूम जाकर देखा. श्री टुडू ने बताया कि चोरों को पता लगाने में पुलिस सीसीटीवी कैमरे का सहारा लेगी.
पहले भी चोर कर चुके हैं चोरी का प्रयास
मालूम हो कि इसी बैंक में सात माह पूर्व भी चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया था. चोरों ने पंखा भी चुरा लिया था. यह चोरों का दूसरा प्रयास है.

Next Article

Exit mobile version