आक्रोश. पुलिस पर लगाया बेकसूर को पीटने का आरोप

विरोध में एनएच 80 जाम कई बार अनुसंधान के क्रम में पुलिस शक के आधार पर लोगों से पूछताछ करती है. पूछताछ के क्रम में कई बार पुलिस ज्यादा सख्ती से पेश आती है. एक ऐसा ही मामला साहिबगंज में देखने को मिला इसके विराेध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को एनएच 80 जाम कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 4:06 AM

विरोध में एनएच 80 जाम

कई बार अनुसंधान के क्रम में पुलिस शक के आधार पर लोगों से पूछताछ करती है. पूछताछ के क्रम में कई बार पुलिस ज्यादा सख्ती से पेश आती है. एक ऐसा ही मामला साहिबगंज में देखने को मिला इसके विराेध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को एनएच 80 जाम कर दिया.
साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया टोला भवानी चौकी मुसलिम टोला के ग्रामीणों ने मिर्जाचौकी पुलिस पर बेवजह एक युवक की पिटाई करने का आरोप लगाया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने इसको लेकर शुक्रवार सुबह एनएच 80 को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि नया टोला भवानी चौकी मुसलिम टोला निवासी मो मोकिम के पुत्र इब्बो की बेवजह मिर्जाचौकी थाना पुलिस ने पिटाई कर घायल कर दिया.
नाराज ग्रामीणों ने इस दौरान पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की. एनएच 80 जाम होने से साहिबगंज से मिर्जाचौकी की ओर जाने वाले वाहन व मिर्जाचौकी से साहिबगंज आने वाली सैंकड़ों छोटे-बड़े वाहन पांच घंटे तक जाम में फंसे रहे. जाम की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और उपप्रमुख मंसूर व भाजपा नेता शाहजहां काजू के सहयोग से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों को समझा-बुझा कर एनएच से जाम हटवाया. साथ ही पीड़ित युवक इब्बो से मिलकर घटना की जानकारी ली. मौके पर डीएसपी श्री प्रसाद ने परिजनों व ग्रामीणों से कहा कि पिटाई करने वाले पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों पर पुलिस विभाग विधि संवत कार्रवाई करेगी. साथ ही उनके ऊपर मामला भी दर्ज किया जायेगा.
वही ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए डीएसपी से कहा कि एनएच 80 पर सभी थानों द्वारा अवैध उगाही की जाती है. ग्रामीणों ने इसे बंद कराने की मांग की. साथ ही कहा कि थाने के नाम पर अपराधी किस्म के लोग भी ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे है. ट्रक चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये घटना के संबंध में घायल इब्बो ने बताया कि मैं भागलपुर के व्यवसायी मुकेश का मुंशी का काम करता हूं. नौ मार्च की रात्रि 11 बजे हमे ट्रक ड्राइवर का फोन आया कि मिर्जाचौकी थाना के पास काफी जाम है. मैं जाम स्थल पर पहुंचा ही था कि मिर्जाचौकी थाना पुलिस हमारे साथ मारपीट करने लगी.

Next Article

Exit mobile version