अापदा . साहिबगंज के नॉर्थ कॉलोनी स्थित दलित बस्ती में बरपा कहर
भीषण अगलगी : 10 घर जलकर राख साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के नॉर्थ कॉलोनी स्थित दलित बस्ती में शनिवार को हुई अगजनी में दस घर जलकर राख हो गये. बताया जाता है कि शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक झोपड़ी में आग लगी थी. देखते ही देखते आग ने आसपास के घरों को भी […]
भीषण अगलगी : 10 घर जलकर राख
साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के नॉर्थ कॉलोनी स्थित दलित बस्ती में शनिवार को हुई अगजनी में दस घर जलकर राख हो गये. बताया जाता है कि शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक झोपड़ी में आग लगी थी. देखते ही देखते आग ने आसपास के घरों को भी चपेट में ले लिया. चारो ओर शोर शराबा का माहौल देखते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे. वहीं महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित नगरथाना प्रभारी मौके पर पहुंचे.
इस भीषण अगजनी में झुग्गी बस्ती के वजूद और अरमान भी जलकर राख हो गया. आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी 15 से 20 मिनट में घटनास्थल में पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सभी गरीबों का आशियाना जलकर राख हो गया था. इस घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी बीपीन दुबे और डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद ने पीड़ित लोगों को सहायता देने का आश्वासन दिया. इस अग्नीकांड में दुलेश्वर हरि, रीता देवी, इंदर हरिजन, बलराम हरि, पनवा देवी, राजा हरि, कलकतिया डोम, गोहाली पासवान, अशोक हरिजन और रंजनी का घर जलकर राख हो गया.
कुछ भी नहीं बचा घर में
नॉर्थ कॉलोनी स्थित दलित बस्ती में शनिवार की दोपहर हुई भीषण अग्नी कांड में सब कुछ जलकर राख हो गये. जले हुये घरो को देख कर पूरा पीड़ित परिवार रोते बिलखते रहे और आने वाले सभी पदाधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहे थे.