एक साल से नहीं बना नाला, अब रिकवर होगा रुपया
नाला निर्माण की मांग पर बीडीओ व बीपीओ ने की जांच बरहरवा : सब्जी मंडी मुख्य सड़क में लगभग एक साल से गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है. बिना नाला बनाने ही रुपये की निकासी कर ली गयी है. बीडीओ ने मामले की जांच कर पंचायत सचिव को रुपया जल्द रिकवरी करने का निर्देश […]
नाला निर्माण की मांग पर बीडीओ व बीपीओ ने की जांच
बरहरवा : सब्जी मंडी मुख्य सड़क में लगभग एक साल से गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है. बिना नाला बनाने ही रुपये की निकासी कर ली गयी है. बीडीओ ने मामले की जांच कर पंचायत सचिव को रुपया जल्द रिकवरी करने का निर्देश दिया. रिकवरी नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही. बरहरवा मुख्य बाजार रेलवे फाटक से सब्जी मंडी तक नाला निर्माण की मांग पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सदानंद महतो व बीपीओ अमित भगत स्थल जांच को पहुंचे थे.
बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा नाला निर्माण की मांग को लेकर आवेदन दिया गया था. जिसके आधार पर जांच हुई. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड स्तर पर इतना बड़ा कार्य नहीं हो सकता है. इसके लिये उपायुक्त से मार्गदर्शन लेना होगा. मौके पर जिप सदस्य दिनेश तूरी, मुखिया बहा हेंब्रम, पंसस पति निलेश महतो, हरिवंश कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे.