पुरानी रंजिश में मुंह में मारी गोली, गंभीर प्राथमिकी दर्ज

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के झरना कॉलोनी मुहल्ले में बीती रात 10:30 बजे राजीव कुमार सिंह को स्थानीय युवकों ने गोली मार दी है. इस घटना में राजीव गंभीर रूप से घायल हो गया है. तत्काल पुलिस ने उसे इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल में भरती कराया. लेकिन नाजुक हालत को देखते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 8:38 AM
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के झरना कॉलोनी मुहल्ले में बीती रात 10:30 बजे राजीव कुमार सिंह को स्थानीय युवकों ने गोली मार दी है. इस घटना में राजीव गंभीर रूप से घायल हो गया है. तत्काल पुलिस ने उसे इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल में भरती कराया. लेकिन नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ले जाया गया है. भागलपुर से भी पटना के लिए रेफर कर दिया गया है.
घायल राजीव के भाई संजय सिंह ने बताया कि उसके दोस्त रघु की बहन की शादी की झरना कॉलोनी मुहल्ले में संजय मंडल के साथ हुई है. शादी के रिसेप्शन पार्टी में भोज खाने गया था. इसी बीच उक्त गांव के शिवलाल मंडल, बाबूलाल मंडल, अमरनाथ मिश्रा, छोटू सिंह व निक्की ने अपने पुरानी रंजिश के कारण राजीव सिंह के मुंह में गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये.
सूचना मिलते ही डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, इंस्पेक्टर अजीत कुमार, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी ऋषिकेश राय घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. घायल को इलाज के लिये भेज दिया गया है. टास्क फोर्स गठित कर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. सभी आरोपित फरार बताये जाते हैं. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. थाना प्रभारी ऋषिकेश राय ने बताया कि घायल के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. किसी भी लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार, उक्त युवकों में से एक व्यक्ति के ऊपर कुछ माह पहले हमला किया गया था, उसी हमले का बदला के रूप में इस घटना काे देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version