लखनपहाड़ी उपस्वास्थ्य केंद्र बंद रहने पर आक्रोश
पथरगामा : लखनपहाड़ी पंचायत अंतर्गत लखनपहाड़ी के ग्रामीणों ने मंगलवार को चिकित्सा प्रभारी को एक आवेदन दिया है. दिये आवेदन में ग्रामीणों ने लखनपहाड़ी उपस्वास्थ्य केंद्र हमेशा बंद रहने की शिकायत की है. ग्रामीण मनीष कुमार, प्रवीण मिश्रा, शंशाक सौरभ, केशव झा, मनीष झा, शशि शेखर मिश्रा, माधव झा, ध्रुव ज्योति सिंह, राजीव ठाकुर का […]
पथरगामा : लखनपहाड़ी पंचायत अंतर्गत लखनपहाड़ी के ग्रामीणों ने मंगलवार को चिकित्सा प्रभारी को एक आवेदन दिया है. दिये आवेदन में ग्रामीणों ने लखनपहाड़ी उपस्वास्थ्य केंद्र हमेशा बंद रहने की शिकायत की है. ग्रामीण मनीष कुमार, प्रवीण मिश्रा, शंशाक सौरभ, केशव झा, मनीष झा, शशि शेखर मिश्रा, माधव झा, ध्रुव ज्योति सिंह, राजीव ठाकुर का आरोप है कि उपस्वास्थ्य केंद्र नियमित रूप से बंद रहता है. आस पास के रोगियों को इलाज कराये बिना ही रहना पड़ रहा है.
बताया कि केंद्र की एएनएम बिंदु मंडल व दुर्गा मंडल महीने में एक दिन केंद्र आकर केवल उपस्थिति कर चली जाती है. केंद्र नहीं खुलने से दूर दराज से आये रोगी परेशान होकर वापस लौट जाते हैं. बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्य केवल रजिस्ट्रर में ही चल रहा है. ग्रामीणों ने चिकित्सा प्रभारी से अविलंब जांच कर केंद्र को ससमय खोले जाने की मांग की है.