शराब नहीं बंद कराने डीसी से मिले ग्रामीण
साहिबगंज : उधवा प्रखंड के राधानगर के ग्रामीणों ने गुरुवार को उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह से मिलकर शराब नहीं बंद कराने की मांग की है. समाहरणालय पहुंचे युवकों ने बताया कि राधानगर में शराब माफियाओं ने आतंक मचा रखा है. स्कूल के सामने मंदिर के पास और हाट में खुलेआम अवैध अंगरेजी शराब, देशी शराब […]
साहिबगंज : उधवा प्रखंड के राधानगर के ग्रामीणों ने गुरुवार को उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह से मिलकर शराब नहीं बंद कराने की मांग की है. समाहरणालय पहुंचे युवकों ने बताया कि राधानगर में शराब माफियाओं ने आतंक मचा रखा है. स्कूल के सामने मंदिर के पास और हाट में खुलेआम अवैध अंगरेजी शराब, देशी शराब की भट्ठी लगाया जाता है.
इसका दुस्प्रभाव युवकों पर पड़ रहा है. इसकी शिकायत स्थानीय थाना को किये जाने से कोई कार्रवाई नहीं होती है. उपायुक्त से मिलने ग्रामीणों में संतोष गुप्ता, भास्कर घोष, नगेन मंडल, काशीनाथ आर्य, कृष्णा घोष, विश्वजीत घोष, पवन मंडल, फूलो घोष, संजय कुमार घोष, संदन मंडल, गोपाल घोष, राम घोष, मनोरंंजन मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.