तालझारी/ तीनपहाड़ : तालझारी प्रखंड मुख्यालय स्थित इपीफनी चर्च में रविवार को खजूर रविवार के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. सभा की समाप्ति के बाद ईसाई समुदाय के लोगों ने हाथ में खजूर की डाली लेकर चर्च के चारों ओर प्रोसेशन निकाला. विशेष प्रार्थना सभा में बिसप पीपी मरांडी ने प्रभु यीशु के बताये रास्ते पर चलने की बात कही. यरुस्लम नगर में यहुदियों के राजा के आगमन पर स्वागत की तरह यीशु का स्वागत किया गया.
इसी दिन को स्मरण कर ईसाई लोग खजूर रविवार के रूप में मनाते है. मौके पर पादरी रेबरेन्ट प्रदीप हांसदा, करण किस्कू, अशोक हेंब्रम, डॉ सुशील स्टीफन हांसदा, छाया सोरेन, अजय सिंह, राजेश मुर्मू, डॉ दिनेश मुर्मू सहित अन्य उपस्थित थे. तीनपहाड़ प्रतिनिधि के अनुसार खजूर रविवार राजमहल प्रखंड क्षेत्र के मुंडली चर्च में मनाया गया. लोयला हॉस्टल से जुलूस निकालकर लोग चर्च पहुंचे. फादर फिलीप टुडू ने बाइबिल का पाठ किया. मौके पर फादर नोबोर, फादर आनंद मिंज, फादर मिल्की तिग्गा, सिस्टर भलेरिया, सिस्टर सुमित्रा , सिस्टर निर्मला सहित अन्य उपस्थित थे.