पर्व . इसाई समुदाय के लोगों ने मनाया खजूर रविवार, गिरजाघरों में हुई विशेष प्रार्थना सभा
यीशु के बताये मार्ग पर चलने का लिया संकल्प प्रभु यीशु ने अमन व शांति का पैगाम पूरी दुनिया को दिया था. कहते हैं खजूर रविवार के दिन ही प्रभु यीशु अपने शिष्यों के साथ येरूसलम शहर में प्रवेश किया था. इसी के याद में खजूर रविवार मनाया जाता है. साहिबगंज : शहर के घाट […]
यीशु के बताये मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
प्रभु यीशु ने अमन व शांति का पैगाम पूरी दुनिया को दिया था. कहते हैं खजूर रविवार के दिन ही प्रभु यीशु अपने शिष्यों के साथ येरूसलम शहर में प्रवेश किया था. इसी के याद में खजूर रविवार मनाया जाता है.
साहिबगंज : शहर के घाट रोड स्थित कैथोलिक चर्च में इसाई समुदाय के लोगों ने खजूर रविवार पर्व मनाया. फादर इगनासियस ने पर्व के बारे में बताते हुए कहा कि बाइबल के अनुसार आज के दिन ईसा मशीह अपने शिष्यों के साथ येरुस्लम शहर प्रवेश किये. जब व गधे पर सवार होकर प्रवेश कर रहे थे तो लोगों ने उनके स्वागत में अपने चादर बिछाए जैतुन की टहनियां व खजूर की टहनियां बिछाकर उनका स्वागत किया और राजा घोषित किया.
इसी की याद में प्रत्येक वर्ष इसाई समुदाय के लोग खजूर रविवार का पर्व मनाते हैं. घाट रोड स्थित चर्च में लोगों ने खजूर की टहनियां पकड़ कर मैदान के चारों ओर भ्रमण किया और खीस राजा का नारा लगाया. उसके पश्चात निरसा पूजा हुई. पूजा में फादर इगनासियस, फादर मनोज, फादर सैलिक, फादर विकटर एवं फादर अमरूस ने भाग लिया. सिस्टर लुसिया, लुसी, सिस्टर जटिन्ता, बरसो हांसदा, उडबन टुडू सहित दर्जनों महिला-पुरुष खजुर पत्ता के साथ प्रार्थना में शामिल हुए. शुक्रवार को गुड फ्राइडे तथा रविवार को इस्टर संडे मनाया जायेगा. जिसकी तैयारी में सभी लोग जुट गये हैं.