पहाड़ी इलाकों में अपराधियों पर रहे कड़ी नजर : एसपी
बोरियो : पहाड़ी क्षेत्रों में शरारती तत्वों व अपराधियों पर कड़ी नजर रखे. यह बाते एसपी एबी राम ने मंगलवार को बोरियो इंस्पेक्टर कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में थाना के प्रभारी व पुलिस कर्मी को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पहाड़ी व मिर्जाचौकी क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए रात्रि […]
बोरियो : पहाड़ी क्षेत्रों में शरारती तत्वों व अपराधियों पर कड़ी नजर रखे. यह बाते एसपी एबी राम ने मंगलवार को बोरियो इंस्पेक्टर कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में थाना के प्रभारी व पुलिस कर्मी को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि पहाड़ी व मिर्जाचौकी क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए रात्रि गश्ती तेज करे. अपराधी चरित्र के लोगों को पकड़ कर जेल भेजे. मौके पर उन्होंने बोरियो इंस्पेक्टर कार्यालय का भी निरीक्षण किया. साथ ही दोनों थाना में लंबित 45 मामलों की जांच की.
इस अवसर पर बोरियो इंस्पेक्टर मिथिलेश सिंह, बोरियो थाना प्रभारी गरीब दास, सअनि मंगल उरांव, विशेषर यादव, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी राजेंद्र राम, सअनि सीताराम सिंह, सहित दो थाना के कई अनि व सअनि उपस्थित थे.