घर-घर संकल्प रैली का न्योता दे रहे भाजपाई

साहिबगंज : 29 दिसंबर को रांची में भाजपा की विजय संकल्प रैली को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को विधायक अरुण मंडल ने ग्रामीण क्षेत्र रामपुर, टोपरा, हाजीपुर आदि क्षेत्र का दौरा नाव से किया. उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में शामिल होने की अपील. श्री मंडल ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2013 2:37 AM

साहिबगंज : 29 दिसंबर को रांची में भाजपा की विजय संकल्प रैली को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को विधायक अरुण मंडल ने ग्रामीण क्षेत्र रामपुर, टोपरा, हाजीपुर आदि क्षेत्र का दौरा नाव से किया. उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में शामिल होने की अपील.

श्री मंडल ने बताया कि पूरे देश में मोदी की लहर है. इसमें साहिबगंज जिले से 50 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. पीरपैंती से ट्रेन खुलेगी, जो साहिबगंज तीनपहाड़ में रूकेगी. उधवा व बरहरवा प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के लोग फरक्का से ट्रेन पकड़कर रांची जायेंगे. इस अवसर पर अरविंद गुप्ता, सचिव संजय सिंह, गोपाल मोदी, विनोद सिन्हा, चंदन कुमार सहित कई कार्यकर्ता थे.

Next Article

Exit mobile version