काले धंधे की सूचना देने वाले पर ही हुुई कार्रवाई

राजमहल : राधानगर थाना क्षेत्र के सैकडों ग्रामीणों ने सोमवार को डीएसपी अनुदीप सिंह से मिलकर शिकायत किया कि नशामुक्त समाज बनाने के लिए ग्रामीणों ने अबैध रूप से शराब बेच रहे लोगों का विरोध किया. परंतु गलत सूचना के कारण राधानगर थाना पुलिस द्वारा शराब बेचने का विरोध कर रहे लोगों पर धारा 107 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 4:17 AM

राजमहल : राधानगर थाना क्षेत्र के सैकडों ग्रामीणों ने सोमवार को डीएसपी अनुदीप सिंह से मिलकर शिकायत किया कि नशामुक्त समाज बनाने के लिए ग्रामीणों ने अबैध रूप से शराब बेच रहे लोगों का विरोध किया. परंतु गलत सूचना के कारण राधानगर थाना पुलिस द्वारा शराब बेचने का विरोध कर रहे लोगों पर धारा 107 लगा दिया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि जिन लोगों पर धारा 107 लगाया गया है वे सभी विद्यार्थी हैं. वहीं डीएसपी श्री सिंह ने कहा ऐसे नेक कामों में प्रशासन हमेशा लोगों के साथ रहती है. कहा कि मामले की जांच वे स्वयं करेंगे. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

मौके पर इंस्पेक्टर गजेंद्र प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी मनोज कुमार, ग्रामीण चंचला देवी, लिपिका देवी, अंजु देवी, मालोनी देवी, शक्ति देवी, नंदरानी घोष, कल्पना देवी, विजय कुमार पंडित, पवन मंडल, गौतम घोष, बापी मंडल, आदित्य साहा, उज्जवल घोष सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version