अव्यवस्था देख जतायी नाराजगी एएनएम व सहिया पर प्रसूता ने लगाया रुपये लेने का आराेप

सात दिन में व्यवस्था ठीक करने के निर्देश उधवा : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधवा का निरीक्षण बुधवार को प्रखंड प्रमुख बसंती हांसदा ने किया. इस दौरान प्रसूती महिलाओं व उनके अभिभावकों सहित अन्य ने आरोप लगाते हुए बताया कि यहां प्रसूता से तीन-तीन सौ रुपये जबरन वसूला जाता है. वहीं राबिया बीबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 4:11 AM

सात दिन में व्यवस्था ठीक करने के निर्देश

उधवा : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधवा का निरीक्षण बुधवार को प्रखंड प्रमुख बसंती हांसदा ने किया. इस दौरान प्रसूती महिलाओं व उनके अभिभावकों सहित अन्य ने आरोप लगाते हुए बताया कि यहां प्रसूता से तीन-तीन सौ रुपये जबरन वसूला जाता है. वहीं राबिया बीबी ने बताया कि 250 रुपये देने पर भी एएनएम व सहिया उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. निरीक्षण के दौरान किसी बेड पर बेडसीट नहीं पाया गया.

जिस पर प्रमुख बसंती हांसदा ने नाराजगी जतायी. वहीं प्रसूतओं ने बताया कि उन्हें सुबह का नास्ता नहीं दिया जाता है. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कही भी मेनू चार्ट नहीं लगाया गया है. जिसके कारण संवेदक मनमानी तरीके से भोजन देते हैं. मौके पर उपस्थित जिप सदस्य अधीर मंडल,

उपप्रमुख जियाउल शेख व पंसस इब्राहिम शेख ने भी स्वास्थ्य केंद्र में बहुत सारी सुविधाएं मुहैया नहीं कराये जाने को लेकर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी क्रिस्टोफर बेसरा के समक्ष नाराजगी जतायी. तथा एक सप्ताह में सारी सुविधा मुहैया कराने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version