पंसस की बैठक में राशन कार्ड, एमडीएम व पेयजल मुद्दा छाया
अंचल कार्यालय में हुई पंसस की बैठक महेशपुर : प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बुधवार को प्रमुख धनेश्वर हेंब्रम की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई. इसमें पिछले बैठक में लिये गये प्रस्ताव की समीक्षा की गयी. बैठक में राशन कार्ड, मनरेगा, पेयजल की समस्या, बड़कियारी में बंद पड़े स्वास्थ्य […]
अंचल कार्यालय में हुई पंसस की बैठक
महेशपुर : प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बुधवार को प्रमुख धनेश्वर हेंब्रम की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई. इसमें पिछले बैठक में लिये गये प्रस्ताव की समीक्षा की गयी. बैठक में राशन कार्ड, मनरेगा, पेयजल की समस्या, बड़कियारी में बंद पड़े स्वास्थ्य उप केंद्र को जल्द चालू करने, मीनू के अनुसार एमडीएम देने की मांग उठी. आंगनबाड़ी केंद्रों में मीनू चार्ट दीवाल में अंकित करने समेत अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई.
महेशपुर प्रखंड मुख्यालय के बालक व कन्या मध्य विद्यालय तथा उच्च विद्यालय के समीप से होकर गुजरे हाइटेंशन तार से भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका को ध्यान में रखते हुए तार में नेट कवर लगाकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यवस्था करने का मामला उठाया गया. बैठक में प्रमुख, उप प्रमुख, बीडीओ, बीइईओ भरत कुमार, मुरारी शाही, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रभारी सीडीपीओ ग्रेस मरांडी, महेंद्र सिंह, मोजीबुर रहमान, सहायक अभियंता सुनील कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि कर्मी उपस्थित थे.