सड़क पर बालू, गिट्टी व ईंट आिद रख कर मार्ग अवरुद्ध करने वालों पर भी प्रशासन की रहेगी नजर
साहिबगंज : नगर परिषद के सफाई कर्मी अब रोजाना वार्ड में घूम घूमकर कचरा इकट्ठा करेंगे. लोग एक निश्चित स्थान पर कचरा जमा कर सफाई कर्मी की ट्रॉली में डालेंगे. दरअसल, शहर में जहां तहां गंदगी फैलाने वालों से निबटने के लिए नगर परिषद ने अब कमर कस ली है. नगर परिषद के सफाई कर्मचारी […]
साहिबगंज : नगर परिषद के सफाई कर्मी अब रोजाना वार्ड में घूम घूमकर कचरा इकट्ठा करेंगे. लोग एक निश्चित स्थान पर कचरा जमा कर सफाई कर्मी की ट्रॉली में डालेंगे. दरअसल, शहर में जहां तहां गंदगी फैलाने वालों से निबटने के लिए नगर परिषद ने अब कमर कस ली है. नगर परिषद के सफाई कर्मचारी पिछले तीन दिनों से शहर में घूम घूमकर लोगों से जहां-तहां गंदगी नहीं फैलाने की अपील कर रहे हैं. जिले में नमामि गंगे परियोजना चल रहा है.
लेकिन इसके बावजूद कतिपय लोगों की वजह से नमामि गंगे के तहत चल रहे स्वच्छता कार्यक्रम सफल नहीं हो पा रहा है. कुछ लोगों का मानना है कि खासकर फूटपाथ दुकानदारों की वजह से हर दिन शहर में गंदगी बढ़ती है. जब ऐसा करने वालों से जुर्माना वसूला जायेगा. उधर, चर्चा है कि जब से नगर परिषद इओ के रूप में एसडीओ मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने प्रभार लिया है, सफाई को लेकर नप कर्मी कुछ अधिक रेस हो गए हैं.