16 जनवरी को झारखंड बंद
झारखंड असंगठित कामगार मोरचा की बैठक में हुआ एलान साहिबगंज : रेलवे जेनरल इंस्टीटय़ूट के मैदान में बुधवार को झारखंड असंगठित कामगार मोरचा की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष प्रवाल पांडे की अध्यक्षता में हुई. इसमें नन बैंकिंग कंपनियों द्वारा लोगों का पैसा वापस नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की गयी और इसके लिये राज्य सरकार को […]
झारखंड असंगठित कामगार मोरचा की बैठक में हुआ एलान
साहिबगंज : रेलवे जेनरल इंस्टीटय़ूट के मैदान में बुधवार को झारखंड असंगठित कामगार मोरचा की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष प्रवाल पांडे की अध्यक्षता में हुई. इसमें नन बैंकिंग कंपनियों द्वारा लोगों का पैसा वापस नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की गयी और इसके लिये राज्य सरकार को जिम्मेवार बताया.
इनलोगों ने कहा कि पैसा वापस कराने के लिये कामगार मोरचा लगातार आंदोलन कर रही है. इसके बावजूद सरकार की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है. मुख्यमंत्री को भोगनाडीह में दिये गये ज्ञापन में 14 जनवरी 2014 तक ठोस समाधान निकालने का अल्टीमेटम दिया गया है.
यदि सरकार 14 जनवरी तक समाधान नहीं निकालती है, तो 16 जनवरी को झारखंड बंद किया जायेगा. बैठक में मो इरशाद अली, विजय वर्मा, विनय किशोर, अभय भगत, राजकिशोर स्वर्णकार, शंभु नाथ तोदी, आलम मास्टर सहित दर्जनों कामगार मजदूर उपस्थित थे.