पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप
साहिबगंज : विकास भवन पथ जेल रोड में निर्माणाधीन पीसीसी सड़क में अनियमितता का आरोप लगाया है. इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता सिंधेश्वर मंडल ने नप पदाधिकारी को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है. कम सीमेंट, बालू, गिट्टी देने की बात कही गयी है. गार्डवाल का जो छड़ बांधा गया है वह कम है. प्राक्कलन […]
साहिबगंज : विकास भवन पथ जेल रोड में निर्माणाधीन पीसीसी सड़क में अनियमितता का आरोप लगाया है. इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता सिंधेश्वर मंडल ने नप पदाधिकारी को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है. कम सीमेंट, बालू, गिट्टी देने की बात कही गयी है. गार्डवाल का जो छड़ बांधा गया है वह कम है. प्राक्कलन के अनुरूप सही मेटेरियल नहीं देने की बात कही है. उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने तथा सहायक एवं कनीय अभियंता की उपस्थिति में कार्य करने की मांग की.