पांच जमादार का स्थानांतरण व पदस्थापन
साहिबगंज : एसपी सुनील भास्कर ने जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर पांच पुअनि का स्थानांतरण व पदस्थापन किया गया. अपने पत्रांक 433 के तहत नगर थाना में पदस्थापित पुअनि केदार सिंह को कोटालपोखर, बरहरवा में पदस्थापित जितेंद्र सिंह को नगर थाना, पुलिस केंद्र में पदस्थापित सुरेश प्रसाद को बरहरवा, पुलिस केंद्र में […]
साहिबगंज : एसपी सुनील भास्कर ने जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर पांच पुअनि का स्थानांतरण व पदस्थापन किया गया. अपने पत्रांक 433 के तहत नगर थाना में पदस्थापित पुअनि केदार सिंह को कोटालपोखर, बरहरवा में पदस्थापित जितेंद्र सिंह को नगर थाना, पुलिस केंद्र में पदस्थापित सुरेश प्रसाद को बरहरवा,
पुलिस केंद्र में पदस्थापित कार्तिक उरांव को नगर थाना, पुलिस केंद्र में पदस्थापित मंगलदेव उरांव को जिरवाबाड़ी थाना में पदस्थापित किया गया है. जबकि नगर थाना के साक्षर आरक्षी मुंशी प्रभु राम को बरहरवा तथा बरहरवा के मुंशी अनील कुमार सिंह को नगर थाना में पदस्थापित किया गया है.