कार्टून में शव की अफवाह, पुलिस परेशान

बरहरवा : थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआइ गोदाम के समीप सोमवार की सुबह लावारिस अवस्था में फेंके गये तीन कार्टून में शव व बम होने की अफवाह से पुलिस व प्रखंड प्रशासन घंटों परेशान रहा. कार्टून को देखने के लिये आस-पास के दर्जनों लोग जमा हो गये. कुछ ग्रामीणों का कहना था कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 1:38 AM

बरहरवा : थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआइ गोदाम के समीप सोमवार की सुबह लावारिस अवस्था में फेंके गये तीन कार्टून में शव व बम होने की अफवाह से पुलिस व प्रखंड प्रशासन घंटों परेशान रहा.

कार्टून को देखने के लिये आस-पास के दर्जनों लोग जमा हो गये. कुछ ग्रामीणों का कहना था कि उक्त कार्टून में किसी व्यक्ति का शव है. जब पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की तो कार्टून से एक्सपाइरी दवा व कचरा निकला. मौके पर सीओ विनोद राम, एएसआइ सीडी प्रसाद, ए पासवान, टाइगर मोबाइल के जवान सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version