फुटपाथ विक्रेताओं का होगा सर्वे : डीसी
फुटपाथ दुकानदारों को ओडिशा के भुवनेश्वर के तर्ज पर बसाया जायेगा टॉउन वेंडिंग कमेटी का होगा गठन साहिबगंज : शहर की आबादी 88,240 है. जिसे देखते हुए शहर में दर्जनों फुटपाथ विक्रेताओं का सर्वे किया जायेगा. ये बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में नगर पर्षद की ओर से आयोजित […]
फुटपाथ दुकानदारों को ओडिशा के भुवनेश्वर के तर्ज पर बसाया जायेगा
टॉउन वेंडिंग कमेटी का होगा गठन
साहिबगंज : शहर की आबादी 88,240 है. जिसे देखते हुए शहर में दर्जनों फुटपाथ विक्रेताओं का सर्वे किया जायेगा. ये बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में नगर पर्षद की ओर से आयोजित कार्यशाला में कही. जिसमें रांची से पहुंचे राज्य को-ऑर्डिनेटर राहुल सिंह ने बताया कि ओडिशा के भुवनेश्वर के तर्ज पर साहिबगंज में भी फुटपाथ दुकानदार को बसाना है. टॉउन वेंडिंग कमेटी का गठन के सर्वे का कार्य आगामी सोमवार से शुरू होगा.
दुकानदार राशन कार्ड, आधार कार्ड व परिचय कार्ड रखेंगे. दुकानदारों का सर्वे कर रिपोर्ट सौंपी जायेगी. साथ ही फुटकर कार्ड का भी वितरण किया जायेगा. अवसर पर विधायक ताला मरांडी, अनंत ओझा, सदर एसडीओ मृत्युंजय वर्णवाल, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, बाजार समिति के सचिव सतीश प्रसाद, नप अध्यक्ष राजेश गोंड सहित सभी वार्ड पार्षद व नप कर्मी उपस्थित थे.