अग्निपीड़ितों को मिले मुआवजा
राजमहल में किसान मोरचा का अनशन शुरू, कहा राजमहल : अनुमंडल की विभिन्न समस्या के निदान को लेकर किसान मोरचा, साहिबगंज की ओर से गुरुवार से मोरचा के अध्यक्ष सह झारखंड उच्च न्यायालय रांची के अधिवक्ता पवन कुमार चौधरी गांधी चौक पर आमरण अनशन में बैठ गये. श्री चौधरी ने कहा कि पांच सूत्री मांग […]
राजमहल में किसान मोरचा का अनशन शुरू, कहा
राजमहल : अनुमंडल की विभिन्न समस्या के निदान को लेकर किसान मोरचा, साहिबगंज की ओर से गुरुवार से मोरचा के अध्यक्ष सह झारखंड उच्च न्यायालय रांची के अधिवक्ता पवन कुमार चौधरी गांधी चौक पर आमरण अनशन में बैठ गये. श्री चौधरी ने कहा कि पांच सूत्री मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे है.
साहिबगंज जिले के अग्निपीड़ितों को जब तक मुआवजा नहीं दिया जायेगा, तबतक अनशन किया जायेगा. मालूम हो कि 20 मई को भी उधवा बजार में 22 सूत्री मांगों को लेकर श्री चौधरी ने सत्याग्रह आंदोलन किया था.
अनशन स्थल पर झाविमो प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, नगर अध्यक्ष मदन कुमार साहा, प्रखंड अध्यक्ष उधवा के महेंद्र प्रसाद शर्मा, अनुसूचित जाति मोरचा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण रविदास, जिला उपध्यक्ष पंकज मंडल, संदीप कुमार घोष, विमल चंद्र साहा, मो मुख्तार हुसैन, फीरोज शेख, मो नौसाद आलम, सफीउर रहमान, बिशु कुमार दास, शहिद आलम, विश्वजीत घोष, मजीत शेख, राजप्रसाद आले, प्रेम प्रसाद साहा, लक्ष्मी यादव, विजय मंडल, शिशिर मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.