??? :: ???? ?????? ????? ?? ????? ?????????? ? ?????
ओके :: शिशु विद्या मंदिर से निकली प्रभातफेरी व झांकी फोटो है:3. प्रभातफेरी के दौरान उपस्थित भैया – बहने4. झांकी प्रस्तुत करते भैया-बहनेंप्रतिनिधि 4 राजमहल/तालझारी हिंदु नववर्ष विक्रम संवत 2073 के अवसर पर शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से झांकी व प्रभातफेरी निकालकर नगर भ्रमण किया गया. प्राचार्य रामेश्वर पाठक के नेतृत्व में विद्यालय […]
ओके :: शिशु विद्या मंदिर से निकली प्रभातफेरी व झांकी फोटो है:3. प्रभातफेरी के दौरान उपस्थित भैया – बहने4. झांकी प्रस्तुत करते भैया-बहनेंप्रतिनिधि 4 राजमहल/तालझारी हिंदु नववर्ष विक्रम संवत 2073 के अवसर पर शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से झांकी व प्रभातफेरी निकालकर नगर भ्रमण किया गया. प्राचार्य रामेश्वर पाठक के नेतृत्व में विद्यालय के भैया -बहने व आचार्य-आचार्या विद्यालय से प्रभातफेरी निकालकर नगर भ्रमण किया. राम-सीता, भारत माता व बजरंग बली का साज-सज्जा तैयार कर झांकी निकाली गयी. झांकी आर्कषक का केंद्र रहा. मौके पर मिश्री प्रसाद मंडल, अमरकांत झा, कृष्णकांत पाठक, हेमा कुमारी, खुशबू वाला, स्वेता रानी सहित अन्य उपस्थित थे. तालझारी प्रतिनिधि के अनुसार राजमहल प्रखंड क्षेत्र लालमाटी सरस्वती शिशु मंदिर में शुक्रवार को हिंदु नववर्ष धूमधाम से मनाया. प्राचार्य संतोष कुमार उपाध्याय ने उपस्थित भैया -बहनों को हिंदु नववर्ष की विशेषता को बताया. मौके पर राजकिशोर दुबे, दारिक साहा, उत्तम मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.