???::??????? ???? ???? ???? ?? ????? ?????? ?? ????? ????
ओके::स्थानीय नीति लागू होने से पूर्व मंत्री ने जताया हर्ष 08 अप्रैलफोटो संख्या-11-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मूप्रतिनिधि 4 बरहेटपूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने अपने आवास में प्रेस वार्ता की. कहा कि राज्य में भाजपा की रघुवर सरकार द्वारा स्थानीयता का मुद्दा हल किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया. सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा […]
ओके::स्थानीय नीति लागू होने से पूर्व मंत्री ने जताया हर्ष 08 अप्रैलफोटो संख्या-11-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मूप्रतिनिधि 4 बरहेटपूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने अपने आवास में प्रेस वार्ता की. कहा कि राज्य में भाजपा की रघुवर सरकार द्वारा स्थानीयता का मुद्दा हल किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया. सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा स्थानीयता का निर्णय लिये जाने से प्रसन्न भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार की एक बड़ी सफलता बताते हुए आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलायी. श्री मुर्मू ने कहा कि जो काम 15 वर्षों में किसी सरकार ने नहीं किया उसे रघुवर सरकार ने पूरा कर दिखाया. इससे राज्य में रिक्त विभिन्न विभागों के पदों को पूरा करने का रास्ता साफ हो गया. श्री दास द्वारा लिया गया यह ऐतिहासिक फैसला है. इससे स्पष्ट है कि भाजपा की इस सरकार के कार्यकाल में राज्य के हर क्षेत्र में विकास होगा. राज्य की दशा और दिशा सुदृढ़ होगी. मौके पर उत्पल दता, खगेंद्र साहा, बालक चंद्र साह, राजेंद्र ठाकुर, बालकृष्ण स्वर्णकार, सुरेश गुप्ता, सुनील भगत सहित अन्य मौजूद थे.