ओके :: जमीन मापी कराने टोपरा के रैयतों ने सीओ को सौंपा ज्ञापन फोटो नंबर 8 एसबीजी 5 है.कैप्सन : शुक्रवार को सीओ को ज्ञापन सौंपने जाते टोपरा के रैयत.नगर प्रतिनिधि 4 साहिबगंज सदर प्रखंड के टोपरा मौजा के रैयतों ने शुक्रवार को दोपहर 12 बजे प्रखंड कार्यालय पहुंच कर टोपरा मौजा की जमीन मापी कराने के मामले को लेकर सीओ विपिन दुबे को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में रैयतों ने लिखा है कि हमलोग हरिजन रैयत है. हमलोगों को 1992 ई मेें बिहार सरकार द्वारा जमीन दी गयी थी. हमलोग आज तक अपनी जमीन की रसीद कटा रहे हैं पर अब तक उस जमीन पर हमलोग का दखल नहीं हो पाया है. वर्तमान समय में कुछ लोग जबरदस्ती घर व झोपड़ी बना लिए है. जब हमलोग जाते हैं तो वहां के मुखिया व लोग कहते है. जब तक सरकारी अमीन से मापी नहीं होगी. तब जक हमलोग किसी की बात नहीं मानेंगे. रैयतों ने सीओ से शीघ्र मापी कराने की गुहार लगायी है. मौके पर सोबिया, बसंत रजक, लालू रजक, पंकज रजक, कैलाश रजक, राजकुमार रजक, प्रेम कुमार रजक, अरुण रजक, कपिलदेव पासवान, मोसोमात समुनंदरी, दुर्गा पासवान, विजय पासवान, शिव पूजन रविदास, स्व तारनी रजक, नारायण रविदास समेत दर्जनों रैयत उपस्थित थे.
??? :: ???? ???? ????? ????? ?? ?????? ?? ??? ?? ????? ??????
ओके :: जमीन मापी कराने टोपरा के रैयतों ने सीओ को सौंपा ज्ञापन फोटो नंबर 8 एसबीजी 5 है.कैप्सन : शुक्रवार को सीओ को ज्ञापन सौंपने जाते टोपरा के रैयत.नगर प्रतिनिधि 4 साहिबगंज सदर प्रखंड के टोपरा मौजा के रैयतों ने शुक्रवार को दोपहर 12 बजे प्रखंड कार्यालय पहुंच कर टोपरा मौजा की जमीन मापी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement