???::: ?????? ?? ????? ???? ?? ?????? ?????????? ?????
ओके::: नववर्ष पर हिंदू समाज ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस 08 अप्रैलफोटो संख्या- 08, 09 व 10 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- मोटरसाईिकल जुलुस में शामिल हिन्दु समाज के लोग, लिट्टीपाड़ा में झांकी निकालते बच्चे व झांकी में भारत माता के रूप में बच्ची प्रभात खबर टोली 4 पाकुड़/लिट्टीपाड़ा जिला के हिंदू समाज के लोगों द्वारा […]
ओके::: नववर्ष पर हिंदू समाज ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस 08 अप्रैलफोटो संख्या- 08, 09 व 10 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- मोटरसाईिकल जुलुस में शामिल हिन्दु समाज के लोग, लिट्टीपाड़ा में झांकी निकालते बच्चे व झांकी में भारत माता के रूप में बच्ची प्रभात खबर टोली 4 पाकुड़/लिट्टीपाड़ा जिला के हिंदू समाज के लोगों द्वारा शुक्रवार को भारतीय हिंदू नववर्ष धूमधाम से मनाया गया. अवसर पर समाज के लोगों द्वारा भव्य मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. जुलूस पूरे शहर का भ्रमण कर शहरवासियों को नववर्ष की बधाई दी. मौके पर विकास जी, मृत्युंजय घोष, उदय सिंह, राजीव भगत, गणेश भगत, अमृतेश जायसवाल, हिसावी राय सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं लिट्टीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार भारतीय अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा भव्य झांकी निकाली गयी. बच्चों द्वारा भारत माता, भगवान राम, लक्ष्मण सहित अन्य की झांकी प्रस्तुत की गयी.