???…. ??????? ??? ????? ?? ???? 90 ???

ओके…. पंचायती राज विभाग को मिला 90 लाख प्रतिनिधि 4 साहिबगंजपंचायती राज विभाग में पिछले कई सालों से बकाया वाहन का भुगतान अब संभव हो गया है. इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2010 और 2015 के पंचायत चुनाव के वाहन कोषांग का बकाया भुगतान के लिए राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ओके…. पंचायती राज विभाग को मिला 90 लाख प्रतिनिधि 4 साहिबगंजपंचायती राज विभाग में पिछले कई सालों से बकाया वाहन का भुगतान अब संभव हो गया है. इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2010 और 2015 के पंचायत चुनाव के वाहन कोषांग का बकाया भुगतान के लिए राज्य ग्रामीण विभाग से जिला को लगभग 90 लाख 89,85,738 रुपया का आवंटन प्राप्त हुआ. जिसकी निकासी जिला पंचायती राज विभाग द्वारा कर लिया गया. जिसमें वर्ष 2015 के 612 बड़ी वाहन की भुगतान के लिए 36,42,046 रुपये, जबकि 267 छोटी वाहन की भुगतान के लिए 25,99,989 रुपये की राशि प्राप्त हुई है. वही वर्ष 2010 के 108 बड़ी वाहन के लिए 26,91,938 रुपये और छोटी वाहन 7 के लिए 51,765 रुपये की राशि प्राप्त हुई है. सभी वाहन मालिकों के नाम से चेक बनाने का काम किया जा रहा है. सभी को सोमवार से वितरण किया जायेगा. इस संबंध में सभी वाहन मालिक जिनका वाहन कोषांग में बकाया है. वह अपना-अपना भुगतान प्राप्त करने के लिए विभाग से संपर्क कर सकता है. इस प्रकार पंचायती राज अपने सभी बकाये को समाप्त करने की दिशा में काम कर रहा है. ——————————–फोटो नंबर 8 एसबीजी 10 हैकैप्सन : जिला पंचायत राज पदाधिकारी अजीत सिंहबकाया वाहन का भुगतान सोमवार से होगा

Next Article

Exit mobile version