एसबीआइ बैंक का घेराव दो जनवरी को
साहिबगंज : नगर पर्षद के कर्मचारियों को सात माह से लंबित वेतन का भुगतान नहीं होने से सोमवार को नप के 183 नप कर्मी हड़ताल पर रहे. झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन शाखा साहिबगंज के अध्यक्ष अनूप लाल हरि ने कहा कि सोमवार को सभी नप कर्मी सांकेतिक हड़ताल पर रहे.
साथ ही दो जनवरी को एसबीआइ बैंक का घेराव भी करेंगे. उन्होंने कहा कि कर्मचारी को वेतन नहीं मिलने से भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गया है. फिर भी नगर पर्षद के पदाधिकारी मौन साधे हुए है. बैठक में लंबित मानदेय व एसबीआइ द्वारा बिना सूचना दिये कर्मचारियों का भविष्य निधि का पैसा भविष्य निधि संगठन को दिये जाने पर रोष व्यक्त किया गया.
उन्होंने बिना बताये 47 लाख रुपये रांची को वापस चले जाने पर विरोध प्रकट किया गया. इसी मामले को लेकर बैंक का घेराव होगा. मौके पर उपाध्यक्ष अशोक हरि, शिव कुमार हरि, पंचु हरि, हकीम, राजकुमार सिंह, स्वप्न सरकार, लीला देवी, आशा देवी, सुमित्र देवी, समझौता देवी, सुशीला देवी आदि उपस्थित थे. नप कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से सोमवार को सफाई व अन्य कार्य पूरी तरह बाधित रहा.