??? :: ??????? ???? ???? ???? ?? ????? ??? ???? // ????? ???? ???????????? ?? ???? ?? ?? ????
ओके :: स्थानीय नीति लागू होने पर भाजपा में हर्ष // मिठाइ बांट कार्यकर्ताओं ने सीएम को दी बधाईऐतिहासिक पहल पर कार्यकर्ताओं ने किया खुशी का इजहारप्रतिनिधि 4 बरहरवाझारखंड में लंबे समय बाद स्थानीय नीति लागू होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया है. कार्यकर्ताओं ने इस ऐतिहासिक पहल के लिए […]
ओके :: स्थानीय नीति लागू होने पर भाजपा में हर्ष // मिठाइ बांट कार्यकर्ताओं ने सीएम को दी बधाईऐतिहासिक पहल पर कार्यकर्ताओं ने किया खुशी का इजहारप्रतिनिधि 4 बरहरवाझारखंड में लंबे समय बाद स्थानीय नीति लागू होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया है. कार्यकर्ताओं ने इस ऐतिहासिक पहल के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई दी है. भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य कमल कृष्ण भगत ने बताया कि झारखंड में कई सरकारें आई और गयी. पर रघुवर दास के नेतृत्व में बनी सरकार ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि विकास में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होना चाहिए.लंबे समय के बाद झारखंड में स्थानीय नीति बनायी गयी है, जो काफी सराहनीय है. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष छट्ठु साव की अध्यक्षता में मिठाइयां बांटी. बधाई देने वाले में भाजपा के जिला महामंत्री सह 20 सूत्री सदस्य कुश्माकर तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रंजीत साह, किसान मोरचा के जिला अध्यक्ष अनंत तिवारी, नंदलाल साह, तूफानी साहा, जितेंद्र सिंह, अनुभव भगत, विक्की गुप्ता, सुबल सरकार, श्याम मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हैं.