???:::: ???? ?? ???? ??? ??? ?? ?? ????

ओके:::: डंपर की चपेट में आने से दो घायल डंपर का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा08 अप्रैलफोटो संख्या- 01 व 02 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- घटना की जानकारी लेते थाना प्रभारी व घायल को इलाज के लिए ले जाती पुलिसनगर प्रतिनिधि 4 पाकुड़मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के मालपहाड़ी थाना के समीप एक डंपर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ओके:::: डंपर की चपेट में आने से दो घायल डंपर का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा08 अप्रैलफोटो संख्या- 01 व 02 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- घटना की जानकारी लेते थाना प्रभारी व घायल को इलाज के लिए ले जाती पुलिसनगर प्रतिनिधि 4 पाकुड़मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के मालपहाड़ी थाना के समीप एक डंपर की चपेट में आने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के नूर इसलाम शेख (35 वर्ष) एवं बाबू शेख (22 वर्ष) दोनों मोटरसाइकिल से पाकुड़ की ओर आ रहा था. विपरीत दिशा से डंपर पत्थर लेकर मालपहाड़ी की ओर जा रहा था. क्रम में ब्रेक फेल हो जाने के कारण मोटरसाइकिल को धक्का मारते हुए पलट गया. जिससे नूर इसलाम शेख व बाबू शेख घायल हो गया. वहीं डंपर का चालक व खलासी फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मालपहाड़ी थाना प्रभारी बीके सिंह सदल-बल घटना स्थल पर पहुंच दोनों घायल को सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में भर्ती कराया. स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के बहरमपुर रेफर कर दिया. नूर इसलाम शेख की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सदर अस्पताल के ओपीडी से गायब रहते हैं चिकित्सक……….उक्त दोनों घायलों को जब सदर अस्पताल के ओपीडी में ले जाया गया तो ओपीडी रूम में पदस्थापित चिकित्सक गायब थे. घायल के परिजनों ने चिकित्सक की खोजबीन की तो काफी मशक्कत के बाद चिकित्सक को ओपीडी में लाया गया. तब जाकर प्राथमिक चिकित्सा के बाद बाहर रेफर कर दिया गया. कहते हैं चिकित्सक चिकित्सक डॉ एके सिंह ने कहा कि डीएस कार्यालय में किसी कारणवश गए हुए थे. मरीजों का त्वरित इलाज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version