???… ????? ????, ???? ????

ओके… छात्र गायब, सनहा दर्ज नोट:::: गोड़्डा में भी लगायेंफोटो नंबर 8 एसबीजी 14 हैकैप्सन : शुक्रवार को गायब बालक- जयनंद का परिवार गोड्डा जिले के ललमटिया थाना के घटियारी गांव का रहने वाला है. संवाददाता 4 साहिबगंज जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा पंचगढ़ निवासी नागेंद्र राय ने जिरवाबाड़ी थाना में आवेदन देकर उनके भतीजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ओके… छात्र गायब, सनहा दर्ज नोट:::: गोड़्डा में भी लगायेंफोटो नंबर 8 एसबीजी 14 हैकैप्सन : शुक्रवार को गायब बालक- जयनंद का परिवार गोड्डा जिले के ललमटिया थाना के घटियारी गांव का रहने वाला है. संवाददाता 4 साहिबगंज जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा पंचगढ़ निवासी नागेंद्र राय ने जिरवाबाड़ी थाना में आवेदन देकर उनके भतीजे जयनंद कुमार के गायब होने की बात कही है. जयनंद संत जेवियर्स हिंदी स्कूल में कक्षा छह में पढ़ाई कर रहा है. सोमवार को बिना बताये घर से निकल गया. परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल सका है. जयनंद गोड्डा जिले के ललमटिया थाना के घटियारी गांव के रहने वाले है. घर से निकलते समय उसने काले रंग की टी-शर्ट व उजला पैंट पहने हुये था. थाना प्रभारी ऋषिकेश राय ने बताया कि पुलिस सनहा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version