??? :: ???????? ?? ??????? ??????? ?? ?????? ????

ओके :: बजरंगबली की प्रतिमा स्थापना की तैयारी पूरी मंडरो. मिर्जाचौकी महादेववरण में बजरंग बली की प्रतिमा की स्थापना को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वही पूजा समिति के सदस्य राजकुमार वर्मा ने बताया कि 14 अप्रैल को प्रतिमा की स्थापित की जायेगी. वही स्थापना को लेकर भक्ति जागरण, कीर्तन एवं भंडारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ओके :: बजरंगबली की प्रतिमा स्थापना की तैयारी पूरी मंडरो. मिर्जाचौकी महादेववरण में बजरंग बली की प्रतिमा की स्थापना को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वही पूजा समिति के सदस्य राजकुमार वर्मा ने बताया कि 14 अप्रैल को प्रतिमा की स्थापित की जायेगी. वही स्थापना को लेकर भक्ति जागरण, कीर्तन एवं भंडारा का आयोजन किया जायेगा. मौके पर उपाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, सचिव गोपाल पासवान, होली कोड़ा, जितेंद्र चौधरी, रामप्रसाद बाबा साहब समेत अन्य उपस्थित थे. कार्यशाला स्कूल चलें अभियान की हुई समीक्षामंडरो. प्रखंड के वनवासी प्लस टू उच्च विद्यालय में विद्यालय चले चलाये अभियान 2016 का प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का उदघाटन जिप सदस्य सुनीता टुडू, प्रमुख अंजली हांसदा, मुखिया संघ अध्यक्ष सुनील सोरेन, अनिता हेंब्रम, बीइओ सर्किल मरांडी एवं बीपीओ एहसान अहमद ने संयुक्त रूप से दीप जला शुभारंभ की. वही छोटा पिंडरो के छात्राओं ने स्वागत गान एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया. इसमें सभी विद्यालय के विद्यालय चले अभियान कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों में अपने-अपने विचार व्यक्त किये. बीपीओ एहसान अहमद ने विस्तृत रूप से बताया कि आठ अप्रैल से 30 अप्रैल तक विद्यालय स्तर पर की जानेवाली कार्यशाला में कल्याण पदाधिकारी राधा यादव, क्लाइमेंट सोरेन, मनोहर मंडल, मनोज मुर्मू, कमला कर्ण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version