???::: ???? ???????? ??? ??? ????? ?? ???? ?? ??????? ????????

ओके::: सड़क दुर्घटना में चार लोगों की माैत से ग्रामीण आक्रोशितबेरिकेटिंग लगाकर भारी वाहनों का प्रवेश रोका08 अप्रैलफोटो संख्या- 03, 04 व 05 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- सड़क पर लगाया गया बेरिकेटिंग, मृतकों के घर पहुंचे जनप्रतिनिधि व रोते-बिलखते परिजननगर प्रतिनिधि 4 पाकुड़ सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया अंजना-जयकिष्टोपुर मुख्य सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ओके::: सड़क दुर्घटना में चार लोगों की माैत से ग्रामीण आक्रोशितबेरिकेटिंग लगाकर भारी वाहनों का प्रवेश रोका08 अप्रैलफोटो संख्या- 03, 04 व 05 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- सड़क पर लगाया गया बेरिकेटिंग, मृतकों के घर पहुंचे जनप्रतिनिधि व रोते-बिलखते परिजननगर प्रतिनिधि 4 पाकुड़ सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया अंजना-जयकिष्टोपुर मुख्य सड़क पर हुई सड़क दुर्घटना से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर ट्रक व ट्रैक्टर के प्रवेश पर बेरिकेटिंग लगा कर रोक लगा दी. जिससे इस रूट से निकलने वाले भारी वाहनों के चालकों को काफी परेशानी हुई. मिलने पहुंचे जनप्रतिनिधि मामले को लेकर मृतक के परिजनों का हाल-चाल जानने के लिए स्थानीय विधायक आलमगीर आलम, पूर्व जिला परिषद सदस्य हाजीकुल आलम, जयकिष्टोपुर के मुखिया अफजल शेख मृतक के घर पहुंचे. उन्होंने हर तरह के सहयोग करने का आश्वासन परिजनों को दिया. विधायक आलमगीर आलम ने शुक्रवार को नया अंजना स्थित हनीफ शेख के घर पहुंच कर हर संभव मदद करने की बात कही. इधर पूर्व जिला परिषद सदस्य हाजीकुल आलम ने मृतक के परिजन को अविलंब मुआवजा दिलाने की बात कही. उल्लेखनीय हो कि गुरुवार को नया अंजना-जयकिष्टोपुर मुख्य सड़क पर ट्रक की चपेट में आने से अंगुुरा बीबी पति जोहरूल शेख, फिरोजा बीबी पति नेस्तारूल शेख, वसीम अकरम पिता नेस्तारूल शेख, अंजुरा बेगम पिता जोहरूल शेख की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. तथा सादेमान शेख का इलाज पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल में कराया जा रहा है. गांव में पसरा सन्नाटाउक्त सड़क दुर्घटना में हुए चार लोगों की मौत के बाद पूरे गांव में मातमी माहौल है. शुक्रवार सुबह मृतक के घर में आसपास के गांव के लोग परिजनों को ढांढ़स देने के लिए पहुंच रहे थे. वहीं मृतक के घर में मातम का माहौल है तथा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक अंगूरा बीबी के छह बच्चे हैं. जिसमें एक की मौत हो गयी है. पांच बच्चों को रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं फिरोजा बीबी के तीन बच्चे हैं. जिसमें एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दो मासूम का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के नाना हनीफ शेख ने प्रभात खबर को जानकारी देते हुए बताया कि अब तक प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया गया है. जबकि प्रशासन ने शव उठाने से पूर्व 10 लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही थी. परंतु 24 घंटे बाद भी प्रशासन द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया.

Next Article

Exit mobile version