???::?????? ????? ??? ?????? ???? ?? ????????? ??????? 17 ??
ओके::बीएसके कॉलेज में डिग्री थ्री की प्रायोगिक परीक्षा 17 से पतना. बीएसके कॉलेज बरहरवा में डिग्री थ्री कला, वाणिज्य व विज्ञान के परीक्षार्थियों का प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा 17 अप्रैल से प्रारंभ होगर. इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ विश्वनाथ हांसदा ने बताया कि 17 अप्रैल को इवीएस की मौखिक परीक्षा प्रारंभ होगी. […]
ओके::बीएसके कॉलेज में डिग्री थ्री की प्रायोगिक परीक्षा 17 से पतना. बीएसके कॉलेज बरहरवा में डिग्री थ्री कला, वाणिज्य व विज्ञान के परीक्षार्थियों का प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा 17 अप्रैल से प्रारंभ होगर. इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ विश्वनाथ हांसदा ने बताया कि 17 अप्रैल को इवीएस की मौखिक परीक्षा प्रारंभ होगी. इसके अलावे भौतिकी ऑनर्स, रसायन शास्त्र ऑनर्स, बॉटनी ऑनर्स, जुलोजी ऑनर्स, मनोविज्ञान ऑनर्स, भूगोल ऑनर्स, संस्कृत ऑनर्स व अंग्रेजी ऑनर्स की प्रायोगिक परीक्षा के परीक्षार्थी अपने विभागाध्यक्ष से संपर्क कर अपनी-अपनी पाली की जानकारी लेंगे. परीक्षा छूटने पर इसकी सारी जवाबदेही परीक्षार्थी की होगी.