???::: ???? ?? ????? ?? ???? ??? ???? ???? ?? ????? ????????
ओके::: बैठक कर लोगों ने होटल में शराब पीने पर लगाया प्रतिबंध राजमहल 8 अपै्रल :प्रतिनिधि 4 तीनपहाड़ राजमहल थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ नीचे टोला स्थित होटलों में आये दिन शराब पीकर गाली-गलौज करने मामले को लेकर एक बैठक प्रदीप भगत की अध्यक्षता में हुई. जिसमें नीचे टोला के किसी भी होटल में शराब पीते […]
ओके::: बैठक कर लोगों ने होटल में शराब पीने पर लगाया प्रतिबंध राजमहल 8 अपै्रल :प्रतिनिधि 4 तीनपहाड़ राजमहल थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ नीचे टोला स्थित होटलों में आये दिन शराब पीकर गाली-गलौज करने मामले को लेकर एक बैठक प्रदीप भगत की अध्यक्षता में हुई. जिसमें नीचे टोला के किसी भी होटल में शराब पीते देखने पर होटल मालिक को आर्थिक रूप से दंडित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर कुन्दन सिंह, रवीन्द्र स्वर्णकार, शाहिद खान, अरविंद पाठक, पिंटू भगत, राजू खान, लालजी स्वर्णकार, विनोद भगत, मुर्शिद राजा, अनवर अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.